10 Simple Website Ideas for Beginners (2023)

0

Advertisements

“Website के लिए simple ideas कौन-कौन से हैं?
कौन सा website idea beginners के लिए easy हैं?
कौन सा website idea beginners के लिए best हैं?
नीचे लिखे Article में आपके सभी सवालों के जवाब हैं।
कृपया इस Article को ध्यानपूर्वक पढ़े।

क्या आप internet की दुनिया में अपनी या अपने business की पहचान बनाना चाहते हैं ? क्या आप अपने ideas और business को पूरी दुनिया के सामने रखना चाहते हैं ? अगर हाँ तो आप इस article को पूरा पढ़िये क्यूंकि यह article आपके इस सपने को पूरा करने में आपकी मदद करेगा ।

यहाँ हम आपके साथ कुछ ऐसे ideas share करने जा रहे हैं जो आप अगर नया blog या website शुरू करने जा रहे हैं तो अपने नए blog या website के लिए suitable पाएंगे । जैसा की आप सभी जानते होंगे की blogging एक art है और आप blogging के लिए वही art choose करें जिसमें आपकी mastery हो, ऐसा में इस लिए कह रहा हूँ

क्यूंकी मैंने कई bloggers को देखा है जो शुरुवात तो बहुत जोश से करते हैं लेकिन बाद में उनका जोश धीरे-धीरे कम होता जाता है और एक दिन वो या तो अपनी website पर काम करना बंद कर देते हैं या फिर website को ही बंद कर देते हैं ।

यदि आप लंबे समय तक blogging करना चाहते हैं तो आपको अपनी website पर blogging करने का passion होना चाहिए और यह passion तब ही होगा जब आप अपने interest के topic पर अपनी website बनानयेंगे । अगर passion होगा तो आज से 10 साल बाद भी आज का कोई visitor आपकी website search करेगा तो उसे आपकी website मिलेगा और उस website पर पहले से कही ज्यादा information और knowledge मिलेगी ।

Local Guide Website

मैं इस idea को अपने experience से share कर रहा हूं। popular travel destinations पर budget के भीतर एक good guide खोजना मुश्किल होता है क्या होगा अगर हम एक local guide website बना दें । यह आपके लिए एक शानदार अवसर होगा यदि आप इस तरह के places में रहते हैं।

जैसे की मान लेते हैं आप Jaipur, Rajasthan में रहते हैं तो आप Jaipur के famous tourist places के बारे में अपनी website पर लिख सकते हैं, आप उन tourist places से जुड़े facts और stories को अपनी website पर लिख सकते हैं, आप Jaipur के budget hotels के बारे में लिख सकते हैं, आप Jaipur की low budget और best travel agencies के बारे मे लिख सकते हैं ।

Local news Website

लोग अपने आस-पास होने वाले incidents की news जानना जरूर चाहते हैं लेकिन कई लोग खाली समय नहीं होने के कारण local news paper daily नहीं पढ़ पाते हैं । यदि हम एक local news website बना दें जिस पर हर तरह की local news short और sweet form में available हो । यह आपके लिए एक शानदार अवसर होगा यदि आप news reading और writing मे interest रखते हैं ।

Hobby Website 

आप अपने hobby या passion के बारे में लिखिए और इसे अपनी website पर publish कीजिये, इस hobby के बारे में सभी प्रकार के aspects को cover कीजिये जैसे यदि आप को tennis game बहुत ही अच्छे से आता है और यदि आप tennis game के बारे में अच्छी ख़ासी knowledge रखते हैं तो आप tennis related products का review दे सकते हैं, tennis training दे सकते हैं । आप जिस में भी वास्तव में interested रखते हैं, skilled हैं और बहुत कुछ जानते हैं और अनुभव रखते हैं, उस hobby पर आप website बना सकते हैं ।

Educational Website 

आपको यदि पढ़ाना अच्छा लगता हैं या आप ने किसी subject में अच्छा खासा knowledge gain कर लिया है तो वह knowledge आप अपनी website पर publish कीजिये और दूसरों को उस subject की knowledge दीजिये या उनकी queries और problems solve कीजिये । जैसे की आप college student हैं तो आप आसानी से junior classes के students को पढ़ा सकते हैं उन की problems solve कर सकते हैं ।

Indian Food Website 

आपको यदि खाना बनाना पसंद हैं और आप local food recipes को अच्छे से बनाना जानते हैं तो आप इसे अपनी website पर publish कीजिये । क्यूंकि India एक ऐसा देश है जहाँ हजारों तरह की dishes बनती हैं और सारी dishes बनाना हर कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई यह जानना चाहता है की ये सारी dishes बनती कैसे हैं । आप चाहें तो अपना एक local food website बना कर home made food locally delivery भी कर सकते हैं ।

Photography Website 

आपको यदि Photography पसंद है अलग-अलग जगह पर जाना पसंद है तो आप उन सभी photographs को अपनी website पर publish कीजिये । अगर Photographs अच्छे idea और creativity के साथ हैं तो उसे सब like करते हैं । आपमें से कई pets Photograph like करते होंगे, कई baby Photograph तो कई natural Photograph like करते होंगे ।

CHECK  What is WordPress Website Cost? (2023)

Q&A Website 

आप यदि किसी specific field में master हैं तो आप लोगों को उनकी problem के solution provide करा सकते हैं । इसके लिए बस आपको एक Q&A Website बनानी होगी । आप अपना सारा knowledge और experience वहाँ share कीजिये और लोगों की query solve कीजिये । आपमें से कई Law expert होंगे, कई programming expert होंगे, कई designing expert होंगे, कई financial expert होंगे, कई educational expert होंगे । आप सब अपनी knowledge को Q&A Website के द्वारा दूसरों की help में use कर सकते हैं ।

Video Website 

आपको यदि Videography पसंद है और आप अपनी creativity को दुनिया तक पहुचाना हैं तो आप अपने interest के according videos बनाइये और अपनी अपनी website पर publish कीजिये । अगर आपके videos अच्छे हैं तो लोग उन्हे like करेंगे । आपमें से कई funny videos like करते होंगे, कई baby videos तो कई prank videos like करते होंगे ।

Top List Website 

आप यदि किसी specific field में interest रखते हैं तो आप top list type website बना सकते हैं । जैसे की आपको अलग-अलग places पर घूमना पसंद हे तो आप top places की list type website बना सकते हैं जैसे top 10 temples, top 10 forts, top 10 lakes, top 10 restaurants । यदि आप electronics और gadgets में interest रखते हैं तो आप top gadgets list type website बना सकते हैं जैसे top 10 smartphones, top 10 phones under 10k, top 10 camera phones, top 10 android phones आदि ।

Tutorials Website 

आप यदि किसी specific field में specific knowledge रखते हैं जो generally सबके पास नहीं होती है तो आप tutorial type website बना सकते हैं । आप इस तरह की website पर लोगों को आप की Website के topic से related information और guidance provide करा सकते हैं । जैसा की TkGuru.com पर आप लोग blogging, YouTube, SEO, Internet से related specific knowledge पाएंगे ।

अवश्य पढ़े : 100 Original Ideas for Website । India । 2018 ।

सार : यह थे कुछ website / blog start करने के लिए simple ideas है आप इनमे से किसी भी idea पर अपनी नयी website / blog start कर सकते हैं । यहाँ हमने कुछ ही ideas discuss किए हैं जो general way में start किए जा सकते हैं बिना ज्यादा पैसा खर्च किए क्यूंकी ये सभी ideas mainly आपके knowledge पर based हैं ।

उम्मीद है यह article आपको पसंद आया होगा । कैसा लगा आपको यह article हमे बतायें या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे कुछ जानकारी चाहते हैं तो comment box में जरुर लिखें । हमारे blog को अभी तक अगर आपने subscribe नहीं किये हैं तो जल्दी से subscribe कर लें । इसी के साथ जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद ।

Website Ideas for Beginners FAQs

What are some good website ideas for beginners?

Some good website ideas for beginners include personal blogs, online portfolios, e-commerce websites for selling products, informational websites about a specific topic, and niche websites focused on a particular hobby or interest.

How do I choose a website idea?

When choosing a website idea, consider your interests, skills, and goals for the website. Think about what topics you are passionate about and what type of content you enjoy creating. It's also important to research the competition and identify a unique angle or niche that your website can fill.

What are some tips for creating a successful website as a beginner?

Some tips for creating a successful website as a beginner include choosing a clear and concise domain name, selecting a user-friendly platform like WordPress, creating high-quality content that provides value to your audience, optimizing your website for search engines, and engaging with your audience through social media and email marketing.

Do I need coding skills to create a website?

No, you do not need coding skills to create a website. Many website builders and content management systems like WordPress offer user-friendly interfaces that allow you to create and customize your website without writing code. However, some coding knowledge can be helpful if you want to make more advanced customizations or troubleshoot issues.

How much does it cost to create a website as a beginner?

The cost of creating a website as a beginner can vary depending on the platform you choose, the hosting provider you use, and any premium features or plugins you add. However, many platforms like WordPress and website builders like Wix offer free or low-cost options for beginners. Additionally, you may need to budget for the cost of a domain name and website hosting.

Related Posts

TAGS – TAGS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here