20 Best YouTube Tricks, Hacks & Features (2023)

1

Advertisements

“Best YouTube Tricks क्या हैं?
Best YouTube Hacks क्या हैं?
Best YouTube Features क्या हैं?
नीचे लिखे Article में आपके सभी सवालों के जवाब हैं।
कृपया इस Article को ध्यानपूर्वक पढ़े।

जब लोग आज की सबसे लोकप्रिय social sharing websites के बारे में बात करते हैं, तो YouTube अक्सर Facebook और Twitter जैसी sites से भी आगे निकलता नज़र आता है । हालांकि Facebook सबसे बड़ी social networking site है । सामान्य उपयोग के मामले में YouTube के पास Facebook के बाद लोगों तक दूसरी सबसे बड़ी पहुँच है और यह अपनी parent company, Google के बाद भी दूसरा सबसे बड़ा search engine है ।

आपके लिए YouTube के पास कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते हैं, जैसे क्या आप जानते थे कि YouTube automatically आपके वीडियो के लिए एक written transcript बनाता है और उनको add करने से आपके वीडियो को search में मदद मिलती है ? क्या आप जानते थे कि आप आसानी से एक photo slideshow बनाने के लिए YouTube का उपयोग कर सकते हैं, और यहां तक ​​कि royalty-free audio library का उपयोग करके music भी इसमें set कर सकते हैं ?

आप YouTube जैसे popular platform का अधिक से अधिक और बेहतर उपयोग कर सकें इसके लिए हमने 20 lesser-known YouTube tricks, hacks & features को एक साथ एक list में रखा है जो नीचे दी गयी है :

User के लिए YouTube के Advantages :

1. आप एक link बना सकते हैं जो एक निश्चित समय पर एक YouTube video को शुरू कर सकता है ।
2. आप mobile devices पर background में YouTube videos चला सकते हैं ।
3. आप हर month 50-250 रुपये देकर YouTube videos से ads निकाल सकते हैं।
4. आप आसानी से लोगों के वीडियो के written transcripts देख सकते हैं ।
5. आप बाद में देखने के लिए वीडियो save कर सकते हैं ।
6. अब आप अपनी YouTube history को clear कर सकते हैं।
7. आपके बच्चों के लिए YouTube का एक “safe” version available है।
8. YouTube आपको Google और Facebook जैसी algorithm से target based ads show करता है ।

अवश्य पढ़े : YouTube Video SEO : Guide to Rank #1 । 2018 ।

 Editor के लिए YouTube के Advantages :

1. आप editing या transcript upload करके अपने video की search में help कर सकते हैं ।
2. आप आसानी से अपने videos और audio files के free transcriptions पाने लिए YouTube का use कर सकते हैं।
3. आप अपने YouTube videos में click करने योग्य link जोड़ सकते हैं ।
4. आप YouTube पर videos live stream कर सकते हैं।
5. आप 360 डिग्री videos upload कर सकते हैं और देख सकते हैं ।
6. आप अपने YouTube channel का custom YouTube URL बना सकते हैं।
7. आप YouTube video playlists बना सकते हैं, share कर सकते हैं और collaborate कर सकते हैं।
8. Content को promote करने के लिए आप YouTube video के end में end screen cards जोड़ सकते हैं ।
9. YouTube में high-quality, royalty-free sound effects और music की एक बड़ी library है जिसे आप browse कर सकते हैं और download कर सकते हैं।
10. आप आसानी से photo slideshows बना सकते हैं और उनके साथ music भी set कर सकते हैं।
11. Popular YouTube search terms का पता लगाने और उनकी तुलना करने के लिए आप Google Trends का use कर सकते हैं।
12. आप puppets characters से YouTube के copyrights terms के बारे में सीख सकते हैं।

CHECK  YouTube Video SEO : Guide to Rank #1 (2023)

अवश्य पढ़े : YouTube Channel FAQs । India । 2018 ।

सार : अब आप समझ ही गए होंगे की किस तरह Youtube के साथ कई useful features जुड़े है जो हमें यानी Youtube creators को और साथ ही साथ हमारे Youtube channel के visitors को better experience provide करते हैं ।

उम्मीद है यह article आपको पसंद आया होगा । कैसा लगा आपको यह article हमे बतायें या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे कुछ जानकारी चाहते हैं तो comment box में जरुर लिखें । हमारे blog को अभी तक अगर आपने subscribe नहीं किये हैं तो जल्दी से subscribe कर लें । इसी के साथ जय हिंद, जय भारत, धन्यवाद ।

YouTube Tricks FAQs

Q: What are some YouTube tricks to enhance my viewing experience?

How can I download YouTube videos for offline viewing?

There are various tools and websites available that allow you to download YouTube videos for offline viewing. However, it's important to note that downloading copyrighted content without permission is illegal. If you want to download a video for personal use, you can use YouTube's built-in download feature if available in your region.

Can I speed up or slow down YouTube videos?

Can I speed up or slow down YouTube videos? A: Yes, you can speed up or slow down YouTube videos by using the playback speed feature. This feature allows you to adjust the playback speed of a video to 0.25x, 0.5x, 0.75x, 1x, 1.25x, 1.5x, or 2x the original speed. This can be useful for watching lectures or tutorials at a faster pace, or for slowing down a video to better understand difficult content.

How can I skip ads on YouTube?

Can I create and share playlists on YouTube?

Related Posts

TAGS – TAGS

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here